VIDEO: प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ गुरु गोबिंद सिंह का 357वां प्रकाश पर्व, इस दिन मनेगा जन्मोत्सव
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की ओर से तड़के अरदास के बाद सुबह साढ़े चार बजे शबद कीर्तन करते हुए प्रभातफेरी का जत्था निकला, जो बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचा, यहां पर मत्था टेका.
पटना सिटी. वाहो वाहो गोबिंद सिंह व बोले सो निहाल जैसे धार्मिक नारों के बीच तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से पंज प्यारे के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी से खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वां प्रकाश उत्सव समारोह शुक्रवार से आरंभ हुआ. 15 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ इसका समापन होगा.
प्रभातफेरी के समापन के बाद अगले दिन 16 जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आयेगा. इसके अगले दिन 17 जनवरी को प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. बाल लीला गुरुद्वारा में 18 जनवरी को जन्मोत्सव मनाया जायेगा.
प्रभातफेरी में संयोजक सरदार तेजिन्दर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, सरदार रणजीत सिंह व इन्द्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में पंजाब व हरियाणा समेत दूसरे प्रांतों से आये सिख श्रद्धालु शामिल हुए.
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की ओर से तड़के अरदास के बाद सुबह साढ़े चार बजे शबद कीर्तन करते हुए प्रभातफेरी का जत्था निकला, जो बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचा, यहां पर मत्था टेका. गुरुद्वारा बाबा गुरबिंदर सिंह ने संगत का स्वागत किया. इसके बाद सिख संगत वापस तख्त साहिब लौटी.
शनिवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकलकर मेन रोड होते हुए श्री गुरु गोविंद सिंह घाट व कंगन घाट गुरुद्वारा का दर्शन कर झाउगंज गली से मेन रोड होते हुए कचौड़ी गली के रास्ते बाड़ा गली होते हुए वापस तख्त साहिब लौटेगी.