कोंच : कोंच व आंती थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर हत्या व मारपीट जैसी घटना के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैथी टोला शिवा बिगहा गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले के आरोपित हरिहर यादव व उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये शव को जलाने के मामले में हरिहर यादव सहित नौ लोग आरोपित हैं. इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये कई बार छापेमारी की गयी.
लेकिन, आरोपित अपने ठिकानों से फरार थे. इसके बावजूद इन पर नजर रखी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी कर ली गयी है.
इधर, कोंच थाने के सब–इंस्पेक्टर योगेंद्र रविदास ने बताया कि केर टोला गया बिगहा गांव में जमीन के विवाद में मारपीट करने के मामले के आरोपित सत्येंद्र यादव व नित्यानंद यादव को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.