पटना: दलपतियों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सुरक्षा गार्डो के खिलाफ पटना शहर की एक अदालत में आज एक परिवाद पत्र दायर किया गया.बिहार राज्य दलपत एवं ग्राम रक्षा मंडल महासंघ के मो0 हातिम द्वारा नीतीश और उनके सुरक्षा गार्डरे के खिलाफ यह परिवाद पत्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आर के यादव की अदालत में आज दायर किया गया.मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इस मामले को कल सुनवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी रुम्पा कुमारी की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है.
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनके साथ अन्य दलपतियों के गत सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंचे और सरकारी विज्ञापन के अनुसार पंचायत में दलपतियों के रिक्त पदों पर अपनी वादे को पूरा करने के लिये कहने पर नीतीश भडक गए और गुस्से में अपने सुरक्षा गार्डो से उनकी पिटाई करने और उन्हें जनता दरबार स्थल से उठाकर बाहर फेंक देने का निर्देश दिया.
हातिम ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुरक्षा गार्डो ने उनकी पिटाई करने के साथ उन्हें जनता दरबार स्थल से उठाकर बाहर फेंक दिया. बिहार पंचायती राज अधिनियम के तहत गांवों में किसी प्रकार के आपात काल की स्थिति में दलपति के रुप में स्वयंसेवकों के एक बल का गठन किए जाने का प्रावधान किया गया है.