बिहार में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी छात्रों पर लाठी चार्ज, स्थिति तनावपूर्ण

पटना: शिक्षा व्यवस्था की कथित बदहाल स्थिति को लेकर पटना के आर ब्लॉक के सामने प्रदर्शन कर रहे और बिहार विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश का असफल प्रयास कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदर्शनकारी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आज लाठी चार्ज की और हवाई फायरिंग की. पुलिस ने भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:47 PM

पटना: शिक्षा व्यवस्था की कथित बदहाल स्थिति को लेकर पटना के आर ब्लॉक के सामने प्रदर्शन कर रहे और बिहार विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश का असफल प्रयास कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदर्शनकारी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आज लाठी चार्ज की और हवाई फायरिंग की. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पानी के फव्वारे भी छोडे.

प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव और उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र और पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है.तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले को संभालने के प्रयास में लगे हैं.

जानकारी के मुताबिक बिहार में कथित तौर पर बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर एबीवीपी के छात्र ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहा होते हुए आर ब्लॉक पहुंचे. छात्र जब धीरे-धीरे बिहार विधानसभा क्षेत्र की ओर बढ़ने लगे तो उन्हें रोका गया. इस पर छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया. जबाव में पुलिस ने लाठी चार्ज किया, पानी के फव्वारे छोडे और हवाई फायरिंग की. काफी संख्या में वहां पुलिस की तैनात कर दी गयी है और अधिकारी गश्त कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इसके पहले बिहार विधानमंडल में आज छात्रों के इस आंदोलन को लेकर बीजेपी सदस्यों द्वारा लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया. इसपर उन्होंने सदन में हंगामा किया जिस कारण से बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही भोजनवाकाश के पूर्व ही स्थगित कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version