बिहार में बाढ़ के कारण 15 जिले के 37.39 लाख लोग प्रभावित, 2570 गांव कर रहे बाढ़ का सामना
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और पूर्णिया के 2570 गांव आंशिक अथवा पूर्ण रूप से प्रभावित हैं.
पटना . बाढ़ के कारणसूबे के 15 जिले प्रभावित हैं. उन जिलों के 93 प्रखंडों की 694 पंचायतों के 37.39 लाख लोग प्रभावित हैं. अब तक 26 लोगों की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और पूर्णिया के 2570 गांव आंशिक अथवा पूर्ण रूप से प्रभावित हैं.
सरकार द्वारा अब तक 3.70 लाख बाढ़ पीड़ित परिवार को को प्रति परिवार 6000 की दर से कुल 222.55 करोड़ राशि उनके बैंक खातों में भेज दी गयी है. पीड़ितों के बीच 2.59 लाख पॉलीथीन शीट और 1.99 लाख ड्राई राशन के पेकैट बांटे गये हैं.
1.41 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 75 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं. राहत शिविरों में 35 हजार 510 बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं. उनके लिए 960 सामुदायिक किचेन चलाये गये जहां सुबह-शाम मिला कर 13.67 लाख लोगों ने भोजन किया है.
बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में 2636 नाव चलाये जा रहे हैं. प्रभावित 15 जिलों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
गंगा व पुनपुन के जल स्तर में आयी गिरावट
फतुहा तीन दिनों से गंगा व पुनपुन नदी के जल स्तर में गिरावट से फतुहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात, नौ, दस व वार्ड 22 और 27 के कुछ हिस्से से गंगा व पुनपुन के जल स्तर में कमी आने से पानी निकल रहा है.
वार्डों के जिन क्षेत्रों से बाढ़ का पानी निकल गया है, वहां के कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. फतुहा नप के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि जलजमाव की समीक्षा कर पानी निकालने की जल्द व्यवस्था होगी.
Posted by Ashish Jha