।। राजकुमार ।।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सोमवार को मुंगेर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल-सह-सड़क पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद रेल राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि रेलवे का कायाकल्प हो. केंद्र सरकार इस क्षेत्र में काफी कार्य कर रही है. ताकि अगले पांच साल के भीतर इसे सुलझाया जा सके.
निरीक्षण के क्रम में उनके साथ बेगुसराय के सांसद भोला सिंह, मुंगेर की सांसद वीणा देवी, साहिबपुर कमाल के विधायक श्रीनारायण यादव, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह व पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ए़के़ मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इससे पूर्व वे प्रात: साढ़े आठ बजे साहिबपुर कमाल स्टेशन पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे सड़क मार्ग द्वारा गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल-सह-सड़क पुल, मुंगेर के निर्माणस्थल पर पहुंचे.
यहां पर उन्होंने पुल के उत्तरी छोर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एप्रोच रोड के लिए भूमि से संबंधित समस्याओं पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने इस मामले में स्थानीय विधायक नारायण यादव से जमीन संबंधी मुद्दों के समाधान हेतु किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करने को कहा. इसके बाद उन्होंने स्टीमर से इस पुल के निर्माण की प्रगति
का भी जायजा लिया. उन्होंने पुल के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. मालूम हो कि वर्ष 2015-16 में इस ब्रिज के लिए 280 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 2015 रखा गया है. बशर्ते जो पुल निर्माण के लिए पर्याप्त है.
* निर्माण पूरा करने का निर्धारित लक्ष्य : जून, 2015
* बेगुसराय यात्री आरक्षण केंद्र का उदघाटन
रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार ने बेगुसराय स्टेशन में नये यात्री आरक्षण केंद्र के नये भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस इलाके में रेलवे से संबंधित विकास करने के लिए रेलवे कृतसंकल्प है. उन्होंने ट्रेनों के समय पालन के लिए हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन भी दिया. कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एल एम झा, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एऩके गुप्ता, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.