उपेंद्र कुशवाहा ने की गिरिराज सिंह की आलोचना, कहा केंद्रीय मंत्री से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं
पटना : सोनिया गांधी पर गिरिराज सिंह द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जाती है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने आज यहां पत्रकारों से […]
पटना : सोनिया गांधी पर गिरिराज सिंह द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जाती है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जाती है. यह आपत्तिजनक टिप्पणी है.
यह कांग्रेस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और देश के लिए एक मजाक है. बाद में दिल्ली में विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि उनकी टिप्पणी से गांधी परिवार को ठेस पहुंची है तो वह खेद जताते हैं.उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी गिरिराज सिंह द्वारा की गयी एक टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले लोग पाकिस्तान जा सकते हैं.कांग्रेस ने गिरिराज के कल के बयान की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से उन्हें बर्खास्त करने और देश से माफी मांगने की मांग की थी.