16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले छह माह में बिहार में लगीं 37973 औद्योगिक इकाइयां, 2.6 लाख को मिला रोजगार

देश में सूक्ष्‍म ,लघु और मध्‍यम उद्योग (एमएसएमइ) में आने वाले नये उद्यमियों को प्रोत्‍साहित करने के मकसद से केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच उद्यम रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया एक जुलाई 2020 से शुरू की थी.

सुबोध कुमार नंदन, पटना. देश में सूक्ष्‍म ,लघु और मध्‍यम उद्योग (एमएसएमइ) में आने वाले नये उद्यमियों को प्रोत्‍साहित करने के मकसद से केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच उद्यम रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया एक जुलाई 2020 से शुरू की थी.

इसका परिणाम काफी सकारात्मक देखने को मिला. इसी का नतीजा है कि छह माह के अंदर सूबे में नये यूनिट लगे. इसके कारण लोगों को रोजगार के अवसर पैदा हुए. एमएसएमइ (सूक्ष्म और लघु और मध्यम उद्यम) के रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने उद्यम पोर्टल की शुरुआत की थी.

इसे एक जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की संख्या 25 लाख से अधिक हो गयी है. एमएसएमइ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सात नवंबर 2020 तक इस पोर्टल पर 11 लाख से अधिक एमएसएमइ रजिस्टर्ड हुए थे. तब से अब तक रजिस्ट्रेशन में लगभग 130 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उद्यम रजिस्‍ट्रेशन के तहत एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच सूबे में कुल 37973 यूनिट लगे. सबसे अ‍धिक यूनिट सूक्ष्‍म उद्योग में कुल 37365 लगे.

लघु उद्योग के सेक्‍टर में कुल 534 यूनिट लगे. वहीं मध्‍यम उद्योग के सेक्‍टर में पूरे सूबे में महज 74 यूनिट लगे. इन यूनिट के लगने से कोरोना महामारी के बीच 2,59,612 लोगों को रोजगार मिला.

किस जिले में कितने लगे उद्योग

जिले कुल उद्योग सूक्ष्म लघु मध्यम

औरंगाबाद 15833 15362 395 76

मुजफ्फरपुर 2170 2127 35 8

गया 1746 1721 22 3

पूर्ण‍िया 1353 1338 13 2

बेगूसराय 1268 1246 21 1

खगडि़या 1215 1214 1 0

समस्‍तीपुर 989 985 3 1

कटिहार 865 856 9 0

राजगीर 809 792 17 0

बांका 752 750 2 0

अररिया 681 672 9 0

नवादा 417 410 7 0

जमुई 500 490 10 0

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें