17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: पहले चरण में होगा बिहार के इन 38 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला, जानें कौन किस सीट से लड़ रहा चुनाव

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 38 उम्मीदवार मैदान में हैं, यह संख्या पिछले दो लोकसभा चुनाव से कम है. 2014 में पहले चरण में 54 उम्मीदवार थे, जिनमें से 42 की जमानत जब्त हो गई थी. जबकि 2019 में चुनाव के पहले चरण में 44 उम्मीदवार थे, जिनमें से 36 जमानत नहीं बचा सके.

कृष्ण कुमार, पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीटों के लिए मतदान हाेने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मुख्य मुकाबला भले ही जिनके बीच भी हो, लेकिन इस चरण में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों सहित निर्दलीय को मिलाकर 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें बसपा ने सभी चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारा है.

पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में इन चारों सीट से 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और 36 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 54 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और 42 उम्मीदवार अपनी जमानत राशि नहीं बचा पाये थे. ऐसे में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम होती जा रही है. पहले चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा.

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र : तीन निर्दलीय भी आजमा रहे किस्मत

औरंगाबाद सीट की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह और महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा के बीच है. सुशील कुमार सिंह ने 2009 में जदयू, 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था. इन दोनों के अलावा यहां से अन्य सात उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें से तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

भाजपा-राजद को छोड़ अन्य उम्मीदवार

  • सुनेश कुमार-बहुजन समाज पार्टी
  • शैलेश राही-अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी)
  • रामजीत सिंह-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • सुरेश प्रसाद वर्मा-निर्दलीय
  • प्रतिभा रानी-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • मोहम्मद वली उल्लाह खान-निर्दलीय
  • राज बल्लभ सिंह-निर्दलीय

नवादा लोकसभा क्षेत्र : यहां रोचक है मुकाबला

नवादा लोकसभा क्षेत्र में भी मुख्य मुकाबला एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर और महागठबंधन के राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार के बीच है. हालांकि, स्थानीय जानकारों के अनुसार यहां मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है, क्योंकि यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजबल्लभ यादव के भाई विनोद यादव मैदान में हैं. इस सीट पर दो मुख्य प्रत्याशियों के अलावा छह अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इसमें दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

भाजपा-राजद को छोड़ अन्य उम्मीदवार

  • विनोद यादव- निर्दलीय
  • गुंजन कुमार- निर्दलीय
  • रंजीत कुमार-बहुजन समाज पार्टी
  • गनौरी पंडित-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • गौतम कुमार बबलू-भागीदारी पार्टी (पी)
  • आनंद कुमार वर्मा-भारत जन जागरण दल

गया (सु) लोकसभा क्षेत्र : हम और राजद के अलावा 12 अन्य उम्मीदवार

गया लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला एनडीए से हम के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के बीच है. इनके अलावा यहां से 12 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इनमें से सात उम्मीदवार निर्दलीय हैं.

भाजपा-राजद को छोड़ अन्य उम्मीदवार

  • धीरेंद्र प्रसाद-लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
  • शिव शंकर-भारतीय लोक चेतना पार्टी
  • अमरेश कुमार-निर्दलीय
  • अशोक कुमार पासवान-निर्दलीय
  • रंजन कुमार-निर्दलीय
  • देवेंद्र प्रताप-निर्दलीय
  • सुरेंद्र मांझी-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • सुषमा कुमारी-बहुजन समाज पार्टी
  • आयुष कुमार-निर्दलीय
  • गिरिधर सपेरा-द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया
  • रानु कुमार चौधरी-निर्दलीय
  • अरुण कुमार-निर्दलीय

जमुई लोकसभा क्षेत्र : एक मात्र निर्दलीय मैदान में

जमुई लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला एनडीए के लोजपा (रा) प्रत्याशी अरुण भारती और महागठबंधन से राजद की प्रत्याशी अर्चना कुमारी रविदास के बीच है. इस बार एनडीए और महागठबंधन के अलावा पांच अन्य उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. इसमें एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

भाजपा-राजद को छोड़ अन्य उम्मीदवार

  • श्रवण कुमार-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • सुभाष पासवान-निर्दलीय
  • जगदीश प्रसाद-लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी
  • सकलदेव दास-बहुजन समाज पार्टी
  • संतोष कुमार दास-सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)

Also Read : हाजीपुर लोकसभा सीट समीकरण: पासवान और रविदास में होती है चुनावी टक्कर, सवर्ण और अति पिछड़े लगाते हैं तड़का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें