पटना पर सर्वाधिक भू-लगान का दबाव

पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भू लगान की वसूली के लिए पूरे राज्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सबसे अधिक 15 करोड़ लगान की वसूली का दबाव पटना जिले पर है. इसके बाद दूसरे स्थान पर लगान का लक्ष्य नालंदा है, जहां से 11.60 करोड़ की वसूली की जानी है. 205 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 4:10 AM

पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भू लगान की वसूली के लिए पूरे राज्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सबसे अधिक 15 करोड़ लगान की वसूली का दबाव पटना जिले पर है. इसके बाद दूसरे स्थान पर लगान का लक्ष्य नालंदा है, जहां से 11.60 करोड़ की वसूली की जानी है.

205 करोड़ लक्ष्य निर्धारित

पूरे राज्य से चालू वित्तीय वर्ष में 205 करोड़ रुपये लगान वसूलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें लगान के साथ सेस, सैरात विविध तरह के कर शामिल हैं. विभाग ने सभी समाहर्ताओं को पत्र जारी करते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने को कहा है. यह भी कहा गया है कि जो भी राजस्व की वसूली की जाये, उसके प्रतिवेदन में राजस्व के प्रतिशत की चर्चा भी की जाये.

इन मदों में होनी है वसूली

जिन मदों में राजस्व की वसूली की जानी है, उनमें भूलगान, सैरात, व्यावसायिक लगान, नीलाम पत्र वाद, सैरातों की बंदोबस्ती, लीज एवं उसके हस्तांतरण के बाद फलस्वरुप अंतरण की राशि, खास महाल लीज से संबंधित सलामी, लीज के नवीकरण में अनियमितता के कारण आर्थिक दंड की राशि, कृषि उत्पाद बाजार समिति द्वारा हाट बाजार मेला पर लगनेवाले टॉल टैक्स से वसूली की जानी है.

Next Article

Exit mobile version