पटना: सूबे में डेंगू के तीन और मरीज मिले. इनमें पटना के जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल में दो व भागलपुर के बरारी (तिलकामांझी) में मिला एक मरीज शामिल है. जिला स्वास्थ्य समिति के सूत्रों के मुताबिक डेंगू के साथ ही एक जेइ के भी एक मरीज के मिलने की जानकारी मिली है, जो शेखपुरा का रहनेवाला है. वह पीएमसीएच में भरती होनेवाला आठवां मरीज है.
सिविल सजर्न ने बताया कि रोहतास से जो आंकड़ा मिला है, उसके मुताबिक अब तक वहां से 31 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. राजधानी पटना में भी पांच मरीज पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार शाम तक 51 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं, जो निजी व सरकारी अस्पतालों में भरती हैं.
उधर, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए ट्रामा वार्ड में 25 बेडों का अलग वार्ड बनाया गया है. इसमें डेंगू के मरीजों को रखने की व्यवस्था है. जिले में अभी तक डेंगू के दो मरीज मिले हैं. इनमें 30 वर्षीय वाहन चालक चंदन कुमार निवासी बरारी व 63 वर्षीय सतीश कुमार निवासी सीतरामपुर, सुल्तानगंज शामिल हैं. इनमें सतीश को 30 जुलाई को अस्पताल में भरती कराया गया था. उसका इलाज नाथनगर के डॉ कमल कुमार लाल मेमोरियल क्लिनिक में चल रहा है.
किया जायेगा जागरूक
जिला स्वास्थ्य समिति केबल टीवी व फिल्म के माध्यम से डेंगू से बचाव और उसके लक्षण से अवगत करायेगी. इसका सीडी तैयार लिया गया है. इसके अलावा पंपलेट बना कर सार्वजनिक व ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा जायेगा, ताकि पीड़ित की लक्षण दिखते ही उसे तुरंत डॉक्टर के पास भेज दें.