10 शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार
पटना: बिहार के 10 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इनमें पांच प्रारंभिक, तीन माध्यमिक व दो मदरसा के शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग ने 18 शिक्षकों का नाम केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा था. इनमें से 10 का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार, 2012 के लिए केंद्र ने किया. इन्हें प्रशस्ति […]
पटना: बिहार के 10 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इनमें पांच प्रारंभिक, तीन माध्यमिक व दो मदरसा के शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग ने 18 शिक्षकों का नाम केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा था.
इनमें से 10 का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार, 2012 के लिए केंद्र ने किया. इन्हें प्रशस्ति पत्र व नकद राशि दी जायेगी. पहले राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को दो साल का सेवा विस्तार मिलता था, लेकिन जबसे सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ा कर 60 साल की गयी, तबसे यह लाभ मिलना बंद हो गया.
राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षकों के नाम की घोषणा विभाग जल्द करेगा. इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे. पिछले साल नौ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था, जिनमें पांच प्रारंभिक, तीन माध्यमिक व एक संस्कृत विद्यालय के शिक्षक थे.