landslide in nepal : नेपाल में अचान पहाड़ खिसकने की घटना घटी और बिहार के चार युवक इस हादसे में शिकार बन गए. चारो युवक मजदूरी के लिए बिहार के किशनगंज से नेपाल गए थे. लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने चारों की जान ले ली. नेपाल प्रशासन अब शवों को मलवे से निकालने के प्रयास में लगा है. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है.
किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के बैरबन्ना निवासी चार युवकों की शुक्रवार को नेपाल में भूस्खलन के दौरान मौत हो गयी. सभी युवक नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में मजदूरी करते थे. कार्य के दौरान ही पहाड़ खिसकने से चारों युवक भूस्खलन के मलबे में दब गये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद नेपाल प्रशासन शवों को मलवे से निकालने में जुटा है. हालांकि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
घटना की सूचना के बाद युवकों के गांव बैरबन्ना में चीख पुकार मच गयी. मृतकों में दिघलबैंक प्रखंड के बैरबन्ना निवासी सिराजुल हक के पुत्र अजीमुद्दीन, मैनुल हक के पुत्र मो अब्दुल, मो इकरामुल के पुत्र मो तौसीफ व अब्दुल रहीम के पुत्र मो मजफ्फर शामिल हैं. इधर, गांव में घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने बताया कि रोजी-रोटी की तलाश में सभी नेपाल कमाने गये थे पर नियति को कुछ और ही मंजूर था. ग्रामीणों ने बताया कि शव को नेपाल से भारत लाने के कागजी प्रकिया की जा रही है. बताया जाता है अंतरराष्ट्रीय मामला होने के कारण परेशानी हो रही है. ग्रामीण एसएसबी को आवेदन देकर मृतक के शव को गांव लाने की कार्रवाई में जुटे हैं. शनिवार को शव गांव पहुंचने की संभावना है.