महाराष्ट्र की फैक्ट्री में जिंदा जल गए बिहार के 4 मजदूर, गर्भवती पत्नी व बच्चों को छोड़कर कमाने गया था महबूब
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के संभाजीनगर में एक ग्लोब्स फैक्ट्री में आग लग जाने से 6 लोगों की मौत हो गयी. इनमें 4 मजदूर बिहार के भी थे जो इस अग्निकांड में जिंदा जल गए. चारो मजदूर मधुबनी जिले के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, तीन लोग एक ही परिवार के थे.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित छत्रपति संभाजीनगर में शनिवार की रात को एक हाथ का दस्ताना बनाने वाली ग्लोब्स कंपनी में भीषण आग लग गयी. इस हादसे में आधा दर्जन श्रमिकों के मौत की जानकारी सामने आयी. वहीं इन मृतकों में 4 मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. सभी मधुबनी जिले के ही रहने वाले थे. जो रोजी-रोटी की तलाश में बिहार से औरंगाबाद गए थे. शनिवार को इस भीषण हादसे का चारो शिकार बन गए. फैक्ट्री के अंदर ही सभी जिंदा जल गए जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में अपनों को खोने की सूचना मिलते ही चारो के घर में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ पारकर रो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मृतकों के परिजन औरंगाबाद पहुंच गए हैं.
फैक्ट्री में ही सोते थे सभी मजदूर, जिंदा जले..
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के संभाजीनगर में एक ग्लोब्स फैक्ट्री में आग लगने से मधुबनी के चार मजदूरों की झुलस कर मौत हो गयी. मृतकों में बाबूबरही का एक और लदनिया के तीन लोग शामिल हैं. इस घटना में बाबूबरही थाना क्षेत्र के जमानिया टोल निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद महबूब, मिर्जापुर डलोखर गांव के मो मुस्तफा, मो इकबाल और मो शौकत आजम की मौत हुई है. बताया गया जाता है कि काम करने बाद सभी फैक्ट्री में ही सो जाते थे.
Also Read: बोधगया: गया डोभी मुख्य मार्ग पर मोटरकार शोरूम मे लगी आग, 8 में से 5 गाड़ी जलकर राख
आधी रात को फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बताया गया कि शनिवार आधी रात को अचानक फैक्ट्री में आग लग गयी. अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना मिली जिसके बाद दमकल की गाड़ियों के साथ टीम मौके पर पहुंची. आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. लेकिन मौके पर से 6 लोगों के शव को बरामद किया गया.
#WATCH | Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra: Fire breaks out in a factory in the Waluj MIDC area. Operations to douse the fire are underway. Further details awaited. pic.twitter.com/mY9ChJv8n8
— ANI (@ANI) December 30, 2023
गर्भवती पत्नी को छोड़कर कमाने गया था महबूब
औरंगाबाद के इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है. यह खबर सामने आयी तो मृतकों की पहचान करने की कोशिश की गयी. मृतकों में 4 बिहार के पाए गए. वहीं उनके गांव में इस बात की सूचना रविवार को सुबह अजान के समय लोगों को मिली. गांव के बिंदेश्वर राम ने बताया कि महबूब डेढ़ माह पहले संभाजीनगर में रोजी- रोटी की तलाश में गया था. महबूब के चार साल का बेटा और तीन साल की बेटी है. पत्नी गर्भवती है. सूचना के अनुसार महबूब के रिश्तेदार घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.