पूर्णिया के रूपौली अंतर्गत एक खेत में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से धान रोपनी कर रही चार महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गयी. जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर है. मंगलवार की शाम को रूपौली प्रखंड के गोड़ियर गांव के बनारसी चौक के पास यह घटना घटी है. सभी मृतक व घायल जिले के रूपौली प्रखंड के गोड़ियर गांव के हैं. घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं मुआवजे देने का निर्देश डीएम की ओर से जारी किया गया.
मृतकों में रानी देवी (40) पति दसइ महतो, रमिता देवी (30) पति सुरेन्द्र महतो, रेणू देवी (40) पति प्रमोद महतो और मीना देवी (20) पति शत्रुघ्न महतो शामिल हैं. घायलों में सुलेखा देवी, 32, पति अनिल महतो और मुलेखा देवी, 25 पति रवीन्द्र महतो का उपचार रूपौली रेफरल अस्पताल में चल रहा है. धमदाहा अनंमंडल के एसडीओ राजीव रंजन और एसडीपीओ रमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
इस संबंध में टीकापट्टी थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि चारो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बनारसी चौक के पास रामानंद महतो के खेत में सभी महिलाएं धान की रोपनी कर रही थीं. इसी क्रम में खेत के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार गलकर नीचे गिर गया. हाइटेंशन तार के गिरने से सभी करंट की चपेट में आ गयीं.
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में सभी महिलाओं को लेकर ग्रामीण व परिजन रूपौली रेफरल अस्पताल आए जहां डॉक्टरों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. चार महिलाओं के मरने की खबर से परिजनों में कोहराम व चीत्कार मच गया. पूरे इलाके में माहौल गमगीन है.
धमदाहा अनुमंडल के रूपौली प्रखंड के गोरियारी पश्चिम पंचायत में धान के खेत मे 11000 वोल्ट के तार गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी, पूर्णिया ने स्थानीय प्रशासन एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश फौरन दिया. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि घटना में मृत चार महिलाओं के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा तत्काल दिया जाए.घटना मे घायलों की समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने निमित्त अनुमंडल पदाधिकारी, धमदाहा एवं सिविल सर्जन, पूर्णिया को निर्देशित किया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan