छपरा. सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध खीरी टोले में सोमवार की रात हुए एक शादी के भोज में खाने के बाद गांव के करीब 40 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गये. सुबह करीब 30 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे. गंभीर रूप से बीमार चार लोगों को पटना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया कि पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध खीरी टोला में सोमवार की रात सभी लोग गांव में आयोजित मटकोर कार्यक्रम में चावल ,दाल एवं सब्जी खाये थे. मंगलवार की अहले सुबह में लोगों को पेट दर्द ,उल्टी एवं दस्त की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी. फूड पॉइजनिंग से पीड़ित लोगों की बढ़ते हुए 30 के पास चली गयी.
बीमार लोगों की संख्या देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. अधिकतर बीमार लोगों को प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र रामपुररुद्र में भर्ती कराया गया. इतने लोगों के एक साथ बीमार होने की सूचना पाकर पीएचसी पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम रामपुररुद्र पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफरल अस्पताल तरैया से भी चिकित्सा कर्मियों की टीम को बुलाया गया.
पीएचसी पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि किसी भी स्थिति ने निबटने के लिए पानापुर, तरैया एवं मशरक से आधा दर्जन एम्बुलेंस को बुला लिया गया है. इस बीच, गंभीर रूप से पीड़ित ओमप्रकाश सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी, सतीश सिंह की पुत्री रितिका कुमारी, रीता देवी एवं रंधीर सिंह को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया. छपरा से इन्हें पटना रेफर किया गया है.
बीमार लोगों में पीड़ितों में 80 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी, रणधीर कुमार 13 वर्ष, रणवीर कुमार 11 वर्ष, हीरा साह 50 वर्ष, सरस्वती देवी, ओमप्रकाश साह, विकास कुमार सिंह, विक्की कुमार, नवीन सिंह, अंकिता कुमारी, सुबोध सिंह, अमितेज कुमार, रवीश कुमार, सुजाता देवी, चांदनी कुमारी, पप्पू कुमार पंडित, प्रियंका कुमारी, रूपकान्ति देवी , विनीता देवी, रामदयाल सिंह, आकाश कुमार शामिल हैं.