बिहार के 40 हजार ट्रांसजेंडरों को मिलेगी 1500 की सहायता, जानिये कहां और कैसे करें आवेदन
कोरोना महामारी के चलते ट्रांसजेंडर समुदाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने प्रत्येक ट्रांसजेंडर को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता देने का फैसला किया है.
पटना. कोरोना महामारी के चलते ट्रांसजेंडर समुदाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने प्रत्येक ट्रांसजेंडर को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता देने का फैसला किया है.
इस वित्तीय सहायता से सूबे के 40 हजार ट्रांसजेंडर समुदाय को अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी. ट्रांसजेंडर लोगों के लिए काम कर रहे एनजीओ और समुदाय आधारित संगठनों से इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है. पटना जिले में ट्रांसजेंडर की आबादी 2700 से अधिक हैं.
कैसे आवेदन करें
कोई भी ट्रांसजेंडर व्यक्ति या ट्रांसजेंडर व्यक्ति की ओर से सीबीओ प्रपत्र https://forms.gle/H3BcREPCy3nG6TpH7 में बुनियादी विवरण, आधार और बैंक खाता संख्या उपलब्ध कराने के बाद वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकता है. ट्रांसजेंडरों के लिए एक मुफ्त हेल्पलाइन भी शुरू की गयी है.
कोई भी ट्रांसजेंडर हेल्पलाइन नंबर 8882133897 पर विशेषज्ञों से जुड़ सकता है. यह हेल्पलाइन सोमवार से शनिवार के बीच पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेगी.
Posted by Ashish Jha