गया: रांची स्थित मोरहाबादी बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में तीन से 12 सितंबर तक सेना में बहाली के लिए भरती की प्रक्रिया की पूरी की जायेगी. यह भरती मुख्य रूप से झारखंड के युवाओं के लिए है, पर सेना बहाली के दो पदों के लिए बिहार के युवकों को भी अवसर दिया जायेगा. ये बातें सेना भरती कार्यालय, गया के मेडिकल ऑफिसर मेजर विजोया कुमार मलिक ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
सेना के कार्यालय में उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को केवल बिहार के विभिन्न जिलों के जवानों को दो पदों नर्सिग सहायक व नर्सिग सहायक वेटिनरी के लिए बहाली होगी.
इस भरती में बिहार के विभिन्न जिलों से जितने भी जवान जा सकते हैं. इस भरती के लिए साढ़े 17 से 23 वर्ष के युवा जो अविवाहित होंगे. उनकी जन्म तिथिसितंबर 1990 से तीन मार्च 1996 के बीच होनी चाहिए. उनके शारीरिक मापदंड में ऊंचाई 169 सेंटीमीटर, वजन 50 किलो व छाती 77 से 82 सेमी होनी चाहिए.
आदिवासियों के लिए इसमें छूट है. उनकी ऊंचाई 162 सेंटीमीटर,वजन48 किलोग्राम व छाती 77 से 82 सेमी की होनी चाहिए. श्री मलिक ने बताया कि नर्सिग सहायक के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, अंगरेजी विषयों में अलग-अलग कम-से-कम 40 प्रतिशत कुल मिला कर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए. नर्सिग सहायक वेटिनरी के लिए बॉटनी, ज्यूलॉजी, बायो साइंस व अंगरेजी के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाणपत्र के साथ रैली में शामिल होंगे.