21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भूकंप का कहर, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की चार टीम रवाना, अबतक 15 की मौत, देखें वीडियो

पटना : आज सुबह लगभग 11.45 बजे आये भूकंप में बिहार में मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है. प्रभात खबर के प्रतिनिधि के अनुसार अबतक मधुबनी में दो, रक्सौल में दो, दरभंगा में दो,मोतिहारी में पांच, सीतामढ़ी में दो, शिवहर में एक और बेतिया में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. मधुबनी […]

पटना : आज सुबह लगभग 11.45 बजे आये भूकंप में बिहार में मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है. प्रभात खबर के प्रतिनिधि के अनुसार अबतक मधुबनी में दो, रक्सौल में दो, दरभंगा में दो,मोतिहारी में पांच, सीतामढ़ी में दो, शिवहर में एक और बेतिया में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. मधुबनी के लोहापट्टी इलाके में एक 40 वर्ष पुराना मकान ढह गया, जिसके कारण तीन लोग जख्मी हो गये. हमारे प्रतिनिधि के अनुसार मुजफ्फपुर के देवी मंदिर के पास सड़क पर कई दरारें पड़ गयी है, वहीं यह भी सूचना है कि एक बैंक में आया ग्राहक छत पर से कूद गया, जिसके कारण उसका पैर टूट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे उत्तर बिहार से कई जगहों पर मकान गिरने और दीवार ढहने की खबर है. वहीं गया से यह खबर मिल रही है कि दीवार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.एजेंसी की खबरों के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की चार टीम बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज और सुपौल भेजी गयी है.

आज सुबह जब भूकंप के झटके महसूस किये गये, तो उसकी तीव्रता 7.3 थी. चूंकि भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 83 किलोमीटर दूर स्थित था, इसलिए नेपाल से सटे बिहार के जिलों में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये. सुबह 11.45 से अपराह्न 3.10 तक पूरे उत्तर बिहार में भूकंप के छह झटके महसूस किये गये हैं, जिनमें से शुरुआती दो झटका काफी तीव्र था.

चूंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश से बाहर थे इसलिए उन्होंने दिल्ली से ही प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की और वे पटना के लिए रवाना हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बातचीत की और मदद का आश्वासन दिया.

/ashok.priyadarshi.921/videos/vb.100002302298612/829881000431969/?type=1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें