महिला चालकों का ऑटो चलना बंद
पटना: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने परिसर से महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे ऑटो का परिचालन बंद करा दिया है. रविवार को एयरपोर्ट परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड से पांच महिला चालकों ने ऑटो चलाना शुरू किया था, जिसे सोमवार को बंद करा दिया गया. ऑथोरिटी ने इस मामले में पार्किग कांट्रैक्टर को भी नोटिस भेजा है. कॉमर्शियल […]
पटना: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने परिसर से महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे ऑटो का परिचालन बंद करा दिया है. रविवार को एयरपोर्ट परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड से पांच महिला चालकों ने ऑटो चलाना शुरू किया था, जिसे सोमवार को बंद करा दिया गया. ऑथोरिटी ने इस मामले में पार्किग कांट्रैक्टर को भी नोटिस भेजा है.
कॉमर्शियल मैनेजर अजय कुमार वर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट पार्किग क्षेत्र से रविवार को कुछ अनधिकृत तत्वों ने महिलाओं द्वारा ऑटो चलाने की घोषणा की.
मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी सोमवार को मिली. एयरपोर्ट प्रशासन ने ऐसे कार्य के लिए कोई स्वीकृति नहीं दी है. पार्किग कांट्रैक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.