लेट आये, तो विद्युतकर्मियों का कटेगा वेतन
पटना: विद्युत भवन मुख्यालय में काम करनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लेट पहुंचने पर अब उनकी हाजिरी छूट जायेगी. कार्यालय में समय पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनी ने बायोमीटरिक पद्धति से हाजिरी बनाने की शुरुआत की है. पहले चरण में यह सुविधा सिर्फ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कर्मियों को दी जा […]
पटना: विद्युत भवन मुख्यालय में काम करनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लेट पहुंचने पर अब उनकी हाजिरी छूट जायेगी. कार्यालय में समय पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनी ने बायोमीटरिक पद्धति से हाजिरी बनाने की शुरुआत की है. पहले चरण में यह सुविधा सिर्फ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कर्मियों को दी जा रही है. जल्द ही दूसरी बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी भी इसी पद्धति से हाजिरी बनायेंगे.
लगीं तीन मशीनें
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक विद्युत भवन के प्रथम तल और तृतीय तल पर तीन बायोमीटरिक मशीनें लगायी गयी हैं. इन मशीनों में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के करीब 350 कर्मियों की अंगुली के निशान फीड कर दिये गये हैं. कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने आदेश जारी किया है कि कंपनी के हरेक कर्मचारी को सुबह में आने और शाम में कार्यालय छोड़ते वक्त हाजिरी बनानी होगी.
होगी मॉनीटरिंग
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मानव संसाधन (एचआर) शाखा इसकी नियमित मॉनीटरिंग करेगी. लगातार विलंब से पहुंचनेवाले कर्मियों की हाजिरी काट दी जायेगी. अधिक बार ऐसा होने पर उनका वेतन काटा जा सकता है. इस माध्यम से कर्मियों की कार्य दक्षता का रिकॉर्ड भी रखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन मानव संसाधन क्षमता को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्रीय कार्यालय में इंजीनियरों को अधिकतर फील्ड ड्यूटी पर ही रहना पड़ता है. इसलिए उनकी हाजिरी के लिए बायोमीटरिक प्रणाली की आवश्यकता नहीं है. वैसे इस मामले में विचार-विमर्श किया जा रहा है. अंतिम फैसला होल्डिंग कंपनी प्रबंधन लेगा.