प्लस टू शिक्षकों को नियोजन पत्र 28 अक्तूबर से
पटना: शिक्षा विभाग ने प्लस टू शिक्षकों के नियोजन का शिडय़ूल सोमवार को जारी कर दिया. 15 हजार प्लस टू शिक्षकों का नियोजन होना है. दो से 13 सितंबर के बीच नियोजन इकाइयों को अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर लेनी है. इसका अनुमोदन नियोजन समिति से 16 सितंबर तक करा लेना है. नियोजन पत्र […]
पटना: शिक्षा विभाग ने प्लस टू शिक्षकों के नियोजन का शिडय़ूल सोमवार को जारी कर दिया. 15 हजार प्लस टू शिक्षकों का नियोजन होना है. दो से 13 सितंबर के बीच नियोजन इकाइयों को अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर लेनी है.
इसका अनुमोदन नियोजन समिति से 16 सितंबर तक करा लेना है. नियोजन पत्र 28 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के बाद तत्काल जारी करना है. 22 अगस्त तक इन अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किये गये थे.
इसके बाद से अभ्यर्थियों को शिडय़ूल का इंतजार था. प्लस टू शिक्षकों के 41 हजार पद हैं, लेकिन एसटीइटी उत्तीर्ण सभी वर्गो के प्रशिक्षित व एससी, एसटी, अतिपिछड़ा वर्ग में अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 15 हजार ही है. शेष पदों पर नियुक्ति के लिए फिर से एसटीइटी ली जायेगी.