फुलवारी-दानापुर ओवरब्रिज बनेगा
पटना: राज्य सरकार ने 59 पुल-पुलियों और 11 ओवरब्रिज का निर्माण कराने का निर्णय किया है. इनमें फुलवारीशरीफ व दानापुर के बीच ओवरब्रिज भी शामिल है. कैबिनेट ने इसके लिए मंगलवार को राशि मंजूर की. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के समानांतर सड़क के निर्माण में तेजी लायी […]
पटना: राज्य सरकार ने 59 पुल-पुलियों और 11 ओवरब्रिज का निर्माण कराने का निर्णय किया है. इनमें फुलवारीशरीफ व दानापुर के बीच ओवरब्रिज भी शामिल है. कैबिनेट ने इसके लिए मंगलवार को राशि मंजूर की.
बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के समानांतर सड़क के निर्माण में तेजी लायी जायेगी. इस पर 58 पुल-पुलियों के निर्माण की मंजूरी दी गयी है. इसके लिए नाबार्ड 313.67 करोड़ का कर्ज देगा, जबकि शेष राशि राज्य सरकार अपने संसाधन से खर्च करेगी. इसी तरह खगड़िया जिले के सोनामनखी में बागमती नदी पर 18 मीटर लंबा पुल बनाया जायेगा. इसमें पुल बचाव कार्य व गाइड बांध का भी निर्माण कराया जायेगा. इस पर 46.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा 11 रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है, जिस पर 797 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कैबिनेट ने भवनहीन थाना व ओपी के भवन, पुलिस लाइन के भवन, बैरक व पुलिस आवासीय कॉलोनी का निर्माण कराने का फैसला लिया है. इस पर कुल 429.57 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. सरकारी भवनों में पेयजलापूर्ति का कार्य अब भवन निर्माण विभाग से कराने का निर्णय लिया गया है. पहले यह पीएचइडी के अधीन था. इसके लिए पीएचइडी के कई अवर प्रमंडलों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा भवन निर्माण विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना व मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के लिए 646.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसी तरह अराजकीय प्रस्वीकृत 531 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन के लिए 40 करोड़ मंजूर किये गये. फिलहाल छह माह के लिए 20 करोड़ रुपये जिलों को भेजे जायेंगे. पटना के खुदा बख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी को गैर योजना खर्च के लिए 66.17 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. मधुबनी जिला में राजकीय पोलिटेक्निक के भवन निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि मंजूरी की गयी है. पहले 24.94 करोड़ का प्राक्क्लन था, अब वह 34.16 करोड़ रुपये हो जायेगा. पटना के सदर प्रखंड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दीघा दियारा में 24.95 एकड़ जमीन नगर विकास एवं आवास विभाग को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह बिहटा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को 30 वर्ष के लीज पर .50 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया है.
जहां बनेंगे आरओबी
खगड़िया-मानसी, फुलवारीशरीफ – दानापुर, बिहिया- कौरया, नरकटियागंज- हरिनगर, छपरा कचहरी-गोल्डेनगंज, जीरादेई- मैरवा, बेगूसराय, तिलरथ, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, जीवधारा-मोतिहारी तथा नरकटियागंज
राज्यांश – 609.16 करोड़
भू अजर्न -187.80 करोड़
पुल-पुलिया जहां बनेंगे
सीतामढ़ी- 17
मधुबनी- 03
किशनगंज- 07
पूर्वी चंपारण- 31
नाबार्ड देगी राशि 313.67 करोड़
राज्यांश 79.42 करोड़