आइबी के तर्ज पर होगा बिहार का स्पेशल ब्रांच

पटना: बोध गया के महाबोधि मंदिर में आतंकी हमले में हुई सुरक्षा चूक के बाद सरकार सतर्क हो गयी है. अब सरकार ने आइबी के तर्ज पर स्पेशल ब्रांच को सुदृढ़ करने का फैसला लिया गया है. बुधवार को मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 6:47 AM

पटना: बोध गया के महाबोधि मंदिर में आतंकी हमले में हुई सुरक्षा चूक के बाद सरकार सतर्क हो गयी है. अब सरकार ने आइबी के तर्ज पर स्पेशल ब्रांच को सुदृढ़ करने का फैसला लिया गया है. बुधवार को मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि स्पेशल ब्रांच को हाइ टेक बनाने का निर्णय हुआ है. उसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा. स्पेशल ब्रांच को हाइ टेक बनाने के लिए जो भी संसाधन की जरूरी होगा उसे उपलब्ध कराया जायेगा. स्पेशल ब्रांच को अत्याधुनिक बनाने के लिए कई राज्यों के मॉडल का अध्ययन किया गया है. अध्ययन के बाद गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय ने ब्लू प्रिंट तैयार किया था, जिसे मंजूरी दी गयी है.

बनेगा अलग कैडर
उन्होंने बताया कि स्पेशल ब्रांच को अफसर ओरियेंटेड बनाया जायेगा. इसमें बिहार पुलिस एसपी स्तर के अधिकारी से नीचे के नहीं रहेंगे. नीचे के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए अलग से कैडर बनेगा. गृह विभाग को निर्देश दिया गया है कि स्पेशल ब्रांच के लिए कितने अधिकारियों की जरूरत है उसका आकलन कर प्रस्ताव करें तथा उसे प्रशासी पद वर्ग समिति में लायें. जब तक नये अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो जायेगी तब तक पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी.

महाबोधि मंदिर पर हुए आतंकी हमले के बाद मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बोध गया का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया था. सरकार ने माना था कि आइबी की रिपोर्ट के बाद हुई चुक को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा प्रबंध में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया था. उस वक्त यह भी निर्णय लिया गया था कि स्पेशल ब्रांच को सुदृढ़ किया जायेगा. इसी के परिपेक्ष्य में बुधवार को स्पेशल ब्रांच में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. बैठक में मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा के अलावा गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी अभयानंद, स्पेशल ब्रांच के एडीजी राजेश चंद्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version