जिले में कोरोना के 42 और नये मरीज मिले, 1,843 सैंपल के रिपोर्ट का इंतजार
बेगूसराय : जिले में 42 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी नये संक्रमित लोगों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है.
बेगूसराय : जिले में 42 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी नये संक्रमित लोगों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति अभी सतर्क रहने की जरूरत है.घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टैंसिग को अपनाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण यथा सर्दी, खांसी, बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो तो अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाना सुनिश्चित करें. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना जांच की संख्या में वृद्धि की गयी है. जिससे की संक्रमण पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके. इधर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन रूप से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है.
जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 5,978 मामले
जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 5,978 मामले हैं. इनमें से 5,750 व्यक्ति स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. 203 एक्टिव मामले हैं जबकि संक्रमण से अब तक 25 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. जिले से अब तक 1,99,158 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इनमें से 1,91,180 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं 1,843 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है.
1085 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट ,सभी निगेटिव
वीरपुर . कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएचसी वीरपुर द्वारा प्रतिदिन विभिन्न गांव में कैंप कर एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना की जांच की जा रही है. हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि गत चार दिन में कुल 1085 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है.
खोदावंदपुर में मिले 14 कोरोना पॉजिटिव
खोदावंदपुर. मंगलवार को एक बार फिर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हुआ है. इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को आरटीपीसीआर पद्धति से प्रखंड के मेघौल, फफौत, तारा एवं बरियरपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार में लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. जिनका सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. पटना से प्राप्त जांच रिपोर्ट में कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. संक्रमितों में फफौत गांव के 10, तारा के एक, मेघौल के 02, तथा सदर बाजार के एक लोग शामिल हैं. मेघौल से संक्रमित दोनों बुजुर्ग दंपती हैं. जिनको इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है.जबकि अन्य लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.िजनकी िनगरानी की जा रही है.
posted by ashish jha