सफाई का प्रस्ताव ‘कचरे’ में
पटना: शहरवासियों को घर से कूड़ा उठवाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शनिवार को एक बार फिर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए उपकरणों की खरीद पर निर्णय नहीं हो सका. शनिवार को मौर्यालोक के सी ब्लॉक में स्थायी समिति की […]
पटना: शहरवासियों को घर से कूड़ा उठवाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शनिवार को एक बार फिर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए उपकरणों की खरीद पर निर्णय नहीं हो सका. शनिवार को मौर्यालोक के सी ब्लॉक में स्थायी समिति की बैठक में एक भी प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. केवल संलेख की संपुष्टि की गयी.
नये प्रस्ताव पर कोई बात आगे बढ़ती, उसके पहले ही समिति के सदस्यों ने मांग की कि जब तक पुराने पारित प्रस्तावों पर कोई अमल नहीं किया जाता है, तब तक नये प्रस्ताव को पारित नहीं किया जायेगा. सदस्य आभा लता ने कहा कि बैठक में पहले ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है. शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. छह महीना पहले ही इसके लिए राशि का आवंटन भी हो गया. 25-26 जगहों पर यूरिनल बनने थे और स्लम बस्ती में शौचालय की व्यवस्था का प्रस्ताव पारित हो चुका है. किसी प्रस्ताव पर अमल नहीं हुआ है.
जब पुराने प्रस्ताव जमीन पर उतर नहीं रहे हैं, तो क्या गारंटी है कि नये प्रस्ताव पारित होने के बाद वे लागू हो जायेंगे. इसलिए पहले पुराने प्रस्तावों को लागू किया जाये. इसके बाद ही कोई भी दूसरे प्रस्ताव पर चर्चा की जायेगी. बैठक में मेयर अफजल इमाम व आयुक्त कुलदीप नारायण समेत निगम के अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित थे.