बिहार में बाढ़ से अब तक 201 की मौत

पटना : बिहार में बाढ से अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है और अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश का खतरा टल गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 जून से अब तक बिहार में बाढ़ से 201 लोगों की मौत हो गयी है और 20 जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 8:04 PM

पटना : बिहार में बाढ से अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है और अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश का खतरा टल गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 जून से अब तक बिहार में बाढ़ से 201 लोगों की मौत हो गयी है और 20 जिलों की 69 लाख आबादी प्रभावित हुई हैं.विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश से गुजरने वाली गंगा सहित अन्य नदियों के जल स्तर में कमी आयी है और खतरे के निशान से नीचे बह रहीं हैं तथा सभी तटबंध सुरक्षित हैं.

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले चौबीस घंटे के दौरान वैसे तो आकाश आंशिक रुप से मेघाच्छादित रहेगा और गरज के साथ छीटें पडने की संभावना है. पूर्व में मौसम विभाग ने नेपाल से सटे बिहार के जिलों में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जतायी थी, लेकिन कम दबाव वाले क्षेत्र के चीन की ओर रुख करने से भारी बारिश का यह खतरा अब टल गया है.अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश की पूर्व में जतायी गयी संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को एलर्ट करते हुए उन्हें आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने कहा था.

Next Article

Exit mobile version