गोपालगंज में 31 और बेगूसराय में 15 कोरोना संक्रमितों समेत 72 नये मामले, बिहार में संक्रमित मरीजों आंकड़ा 1392 पहुंचा

पटना : बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 43 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1363 हो गयी है. सोमवार की सुबह पहले छह नये मामले सामने आये थे. इनमें सहरसा के तीन, सुपौल के एक, खगड़िया के एक और बेगूसराय के एक कोरोना संक्रमित शामिल हैं.

By Kaushal Kishor | May 18, 2020 4:11 PM

पटना : बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 72 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1392 हो गयी है. सोमवार की सुबह पहले छह नये मामले सामने आये थे. इनमें सहरसा के तीन, सुपौल के एक, खगड़िया के एक और बेगूसराय के एक कोरोना संक्रमित शामिल हैं. दूसरी अपडेट में 37 और तीसरी अपडेट में 29 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. तीसरी अपडेट सूचना में अरवल में दो, कटिहार में एक, भागलपुर में चार और गोपालगंज में 22 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Also Read: तेज प्रताप यादव ने ZOOM APP पर शुरू किया जन संवाद, असम से वैशाली के दीपक ने बताया बिहार सरकार ने खाते में भेजे थे 1000 रुपये


Also Read: अयोध्या में 1992 में विवादित ढांचा ढहाये जाने के मामले की सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई आज, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से होगी सुनवाई

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सोमवार को दूसरे अपडेट की जानकारी देते हुए बताया कि सूबे में 37 और कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें नवादा से एक, नालंदा से पांच, पूर्णिया से एक, बेगूसराय से 14, मुंगेर से सात, गोपालगंज से नौ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन नये मरीजों के सामने आने के बाद बिहार में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1363 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि संक्रमित मरीजों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस से अब तक कुल आठ मरीजों की मौत हुई है. इनमें पटना से दो और मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली सीतामढ़ी एवं खगड़िया जिले के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वहीं, बिहार में अब तक 499 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

आज बेगूसराय में सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 164 मामले पटना में आये हैं. मुंगेर में 133, रोहतास में 91, नालंदा में 73, बेगूसराय में 71, मधुबनी में 69, गोपालगंज में 63, बक्सर में 62, खगड़िया में 37, सिवान में 45, भागलपुर में 42, बांका में 40, नवादा, कैमूर एवं भोजपुर में 36-36, पूर्णिया में 31, जहानाबाद में 27, सहरसा, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर में 25-25, औरंगाबाद में 22, शेखपुरा में 21, पूर्वी चंपारण, कटिहार में 19-19, मधेपुरा में 18, सुपौल और दरभंगा में 16-16, समस्तीपुर में 15, लखीसराय, जमुई, अरवल एवं किशनगंज में 14-14, वैशाली एवं सारण में 11-11, गया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ तथा अररिया एवं शिवहर में चार-चार मामले प्रकाश में आये हैं.

Next Article

Exit mobile version