17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में एक करोड़ बनेंगे हुनरमंद

युवक–युवतियों को 1158 ट्रेडों में मिलेगा कौशल प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री पटना : सूबे में अगले पांच वर्षो में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने आवास पर बिहार राज्य कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक में कहा कि युवक–युवतियों को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण देकर उनकी आमदनी बढ़ायी […]

युवकयुवतियों को 1158 ट्रेडों में मिलेगा कौशल प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री

पटना : सूबे में अगले पांच वर्षो में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने आवास पर बिहार राज्य कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक में कहा कि युवकयुवतियों को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण देकर उनकी आमदनी बढ़ायी जायेगी. इससे स्वरोजगार का रास्ता भी प्रशस्त होगा.उन्होंने कहा कि कौशल की हर जगह कद्र है. ऐसे लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता है.

इन ट्रेडों में मिलेगी ट्रेनिंग

युवकयुवतियों को डीटीएच मेकैनिक, मोबाइल फोन की मरम्मत, फैक्स मशीन की मरम्मत, मेडिकल उपकरणों की मरम्मत रखरखाव, एक्सरे मशीन के मेंटेनेंस, बेल्डर, गैस कटर, हैंड इंब्रायडरी, गारमेंट चेकर, टेलरिंग, हेल्पर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, स्टॉक का रखरखाव, ऑरमेंटालिस्ट, असिस्टेंट फैशन सेल्स रिप्रजेंटेटिव, ग्राउन डिजाइनर, बेसिक हाउसमैन, कुक, पेंटर, प्लंबर, सुरक्षा गार्ड, डिजिटल कैमरा फोटोग्राफी, लेदर गारमेंट मेकर जैसे 1158 ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जायेगा.

स्थापित होगा संसाधन केंद्र

बिहार कौशल विकास मिशन की मुख्य भूमिका कौशल की मांग पूर्ति के अंतर की पहचान करना होगा. मिशन को एक स्वतंत्र संसाधन केंद्र स्थापित करना है. ललित नारायण मिश्र आर्थिक, सामाजिक विकास संस्थान के जरिये शोध कार्य भी कराने की योजना है.

मिशन के कार्यो में प्रशिक्षण संस्थाओं की पहचान करना, पाठ्यक्रमों का डिजाइन करना, प्रशिक्षण के उपकरणों को चिह्न्ति करना, प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करना, उद्यमियों से समन्वय स्थापित करना होगा. दूसरी ओर, राज्य सरकार के 17 विभाग प्रशिक्षणार्थियों की पहचान करेंगे, उन्हें स्तरीय प्रशिक्षण देंगे, बजट की व्यवस्था करेंगे और कार्यान्वयन के अनुरूप लक्ष्यों को हासिल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें