वीडियो गेम खेलने से रोका, तो लगायी फांसी

पटना : वीडियो गेम खेलने पर मना किया, तो आठ साल के अंकित उर्फ सोना ने बुधवार की फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना कदमकुआं थाने के पार्क रोड में हुई. सोना दून सेंट्रल स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था. सोना के पिता रंजीत कुमार एक दवा कंपनी में एमआर हैं. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 3:31 AM

पटना : वीडियो गेम खेलने पर मना किया, तो आठ साल के अंकित उर्फ सोना ने बुधवार की फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना कदमकुआं थाने के पार्क रोड में हुई. सोना दून सेंट्रल स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था.

सोना के पिता रंजीत कुमार एक दवा कंपनी में एमआर हैं. घटना के बाद पुलिस को बिना सूचना दिये रंजीत सोनू का शव लेकर गांव चले गये. स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची.

बाद में पुलिस ने रंजीत के मोबाइल फोन पर कॉल कर शव को वापस लेकर आने के लिए कहा, ताकि पोस्टमार्टम हो सके. पुलिस ने बताया कि सोनू अक्सर वीडियो गेम खेला करता था. इसे लेकर उसके पिता ने डांट लगायी थी. शाम में रंजीत उसकी पत्नी बाजार से सब्जी लाने गये थे.

इस बीच सोनू ने कमरे में छत में लगे हुक से दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली. सब्जी लेकर जब रंजीत घर पहुंचे, तो सोनू को फांसी पर लटका देख चित्कार उठे. शोर सुन कर मुहल्ले के लोग भी जुट गये. रंजीत पार्क रोड में किराये के मकान में रहते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version