जम कर मारपीट, फायरिंग
पटना: आपसी विवाद को लेकर रिटायर्ड आइएएस अधिकारी टीके घोष व रिटायर्ड इंजीनियर रामाधार राय के परिवार शुक्रवार की दोपहर भिड़ गये. दोनों पक्षों में हिंसक झड़क हुई. दोनों पड़ोसी हैं. घटना एसके पुरी थाने के सहदेव महतो मार्ग स्थित संतुष्टि गली में घटी. घटना में एक का सिर फट गया व कई लोगों को […]
पटना: आपसी विवाद को लेकर रिटायर्ड आइएएस अधिकारी टीके घोष व रिटायर्ड इंजीनियर रामाधार राय के परिवार शुक्रवार की दोपहर भिड़ गये.
दोनों पक्षों में हिंसक झड़क हुई. दोनों पड़ोसी हैं.
घटना एसके पुरी थाने के सहदेव महतो मार्ग स्थित संतुष्टि गली में घटी. घटना में एक का सिर फट गया व कई लोगों को चोटें आयी हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ एसके पुरी थाने में मामला दर्ज कराया है.