कुएं से महिला का शव बरामद
जमुई : बिहार के जमुई जिले में खैरा थानांतर्गत गोडियारी गांव स्थित एक कुआं से पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है.खैरा थाना प्रभारी मजहर मकबूल ने बताया कि मृतका का नाम सोमी देवी (20) है और वह उटापत्थर गांव निवासी उमेश साह की पत्नी हैं. मकबूल ने बताया कि सोमी देवी की […]
जमुई : बिहार के जमुई जिले में खैरा थानांतर्गत गोडियारी गांव स्थित एक कुआं से पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है.खैरा थाना प्रभारी मजहर मकबूल ने बताया कि मृतका का नाम सोमी देवी (20) है और वह उटापत्थर गांव निवासी उमेश साह की पत्नी हैं.
मकबूल ने बताया कि सोमी देवी की हत्या कर उनके शव को निकवर्ती गोडियारी गांव के एक कुआं में फेंक दिया गया था. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता और रतनपुर गिद्धौर गांव निवासी नागेश्वर साह ने अपनी पुत्री सोमी देवी की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज की लालच में करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सोमी देवी की शादी उमेश साह के साथ 2010 में हुई थी. शादी के बाद से ही उमेश साह अपनी पत्नी को मायके से दहेज के रुप में नगद राशि लाने के लिए प्रताडित किया करता था.
पुलिस ने सोमी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से उमेश साह और उसके घर के अन्य सदस्य फरार हैं.