बिहार : जदयू नेता के घर में बम विस्फोट, चचेरे भाई की मौत
गया : आज सुबह जनता दल यूनाईड के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के घरमेंबम विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक घायल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय कुशवाहा अभी पटना में हैं, उनके कुजाति गांव, गया स्थित घर पर उनके कुछ रिश्तेदार और नौकर मौजूद थे. आज सुबह जब उनका नौकर […]
गया : आज सुबह जनता दल यूनाईड के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के घरमेंबम विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक घायल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय कुशवाहा अभी पटना में हैं, उनके कुजाति गांव, गया स्थित घर पर उनके कुछ रिश्तेदार और नौकर मौजूद थे. आज सुबह जब उनका नौकर बिट्टू झाड़ू लगाने के लिए गेट खोला तो उसे एक पार्सल मिला, जिसे उसने अभय कुशवाहा के रिश्तेदार संतोष सिंह को सौंप दिया, जो उस वक्त घर पर मौजूद था.
पार्सल पर इनायत खां का नाम लिखा था और पता में पटना लिखा था.चूंकि पार्सल से एक तार भी लटक रहा था, इसलिए उन्हें शक हुआ और वे अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ पार्सल को लेकर बाहर आये और उसे खोला. इसी क्रम में पार्सल के अंदर मौजदू बम फट गया और संतोष सिंह की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति जयहिंदघायल हो गया.