कांग्रेस ने साधा नरेंद्र मोदी और मांझी की मुलाकात पर निशाना कहा, ‘सखापन’ दिखाने के लिए एक सेल्फी होनी चहिए
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात से बिहार विधानसभा चुनाव में उनके भाजपा के साथ हाथ मिलाने के संकेत मिलने पर कांग्रेस और जदयू ने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि यह ‘भाजपा का गेम प्लान है’. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने […]
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात से बिहार विधानसभा चुनाव में उनके भाजपा के साथ हाथ मिलाने के संकेत मिलने पर कांग्रेस और जदयू ने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि यह ‘भाजपा का गेम प्लान है’.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मांझी पर अपने मुख्यमंत्रित्व काल से ही भाजपा का ‘मुखौटा’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात ने जदयू में उनके जरिए दरार पैदा करने के भाजपा के ‘गेम प्लान’ को उजागर कर दिया है.
उन्होंने सवाल किया ‘‘प्रधानमंत्री मांझी के साथ परदे के पीछे रहकर खेल क्यों खेल रहे हैं?.. अगले बिहार विधानसभा चुनाव में दलित नेता मांझी के साथ ‘सखापन’ प्रदर्शित करने के लिए उनके साथ एक सेल्फी लेनी चाहिएउन्होंने ’’उन्होंने कहा कि शुरु से यह शक किया जा रहा था कि मांझी, जिन्हें नीतीश ने अपना उत्तराधिकारी चुना था, को भाजपा अपने ‘मुखौटे’ के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.
चौधरी ने कहा, ‘‘मांझी ने अपनी भूमिका बडी चतुरायी के साथ निभायीउन्होंने लेकिन अब साबित हो गया है कि वह किसके कहने पर मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार और जदयू को बार-बार परेशानी में डालने के लिए विवादित बयान दिया करते थे उन्होंने ’’ गौरतलब है कि कांग्रेस नीतीश सरकार का समर्थन कर रही है. पार्टी जदयू के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाने के संबंध में बातचीत भी कर रही है.
बिहार में सत्ताधारी जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने मांझी और प्रधानमंत्री की मुलाकात पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मांझी और भाजपा के बीच अनैतिक गठबंधन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा नेता मांझी और उनकी सरकार के बारे में क्या-क्या टिप्पणियां किया करते थे और आज वह उनके प्रिय हो गए और उनकी लगातार प्रधानमंत्री से मुलाकात हो रही है.