22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अलग-अलग सडक हादसों में आठ की मौत, पांच घायल

पटना : राज्यभर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी. नवादा, सारण और अररिया जिले में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गयी वहीं पांच अन्य घायल हो गए. नवादा जिले के राजौली थाना अंतर्गत सिरदला गांव के समीप एक तेल टैंकर के अनियंत्रित होकर […]

पटना : राज्यभर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी. नवादा, सारण और अररिया जिले में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गयी वहीं पांच अन्य घायल हो गए.

नवादा जिले के राजौली थाना अंतर्गत सिरदला गांव के समीप एक तेल टैंकर के अनियंत्रित होकर आज सडक किनारे एक खड्ड में गिर जाने से उस पर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए. राजौली थाना प्रभारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अशोक राजवंशी (25) मनोज राजवंशी (35) एवं चमन मांझी (20) की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि तेल टैंकर चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था जिससे वह नियंत्रण खो बैठा. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. अन्य दुर्घटना में सारण जिला के गरखा थाना अन्तर्गत पहाडपुर गांव के समीप आज सुबह दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत मौके पर पर ही हो गयी.
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय छपरा स्थित सदर अस्पताल लाया जा रहा है. अररिया जिले के फारबिसगंज थाना अंतर्गत ढोलबज्जा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर बीती देर राज एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. फारबिसगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार शाह ने आज बताया कि प्रदीप कुमार वर्मा (30) और कृष्ण कुमार (28) की मौत हो गयी. वे पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें