पटना: करीब एक घंटे की बारिश में राजधानी पानी-पानी हो गयी. कई मोहल्लों की सड़कें पानी से लबालब हो गयीं. स्थिति यह हो गयी कि कदमकुआं, पार्क रोड, दलदली रोड, छज्जूबाग रोड, खेतान मार्केट, एक्जिबिशन रोड, कॉलोनी मोड, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, चिरैयाटांड, जक्कनपुर, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, लोहानीपुर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग आदि मुहल्लों में आम जन-जीवन कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया.
वहीं, पटना जंकशन गोलंबर पर बारिश का पानी भर गया. यहां से आने-जानेवाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खेतान मार्केट में सड़क पर पानी भर गया.
घरों में घुसा पानी
बारिश की वजह से नागेश्वर कॉलोनी भी अस्त व्यस्त रहा. यहां की सड़क पर जहां तहां पानी जमा हो गया. वहीं कुछ घरों के परिसर में पानी घुस गया. पोस्टल पार्क स्थित विनोबा नगर रोड नंबर-एक के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. सड़क पर पहले से ही पानी भरा हुआ था, लेकिन जब बारिश हुई, तो स्थिति और खराब हो गयी.