मुजफ्फरपुर : अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित के खिलाफ परिवाद पत्र दायर
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की अदालत ने खाद्य सामग्री का प्रचार करने के खिलाफ ‘मैगी’ बनाने वाली कंपनी, अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरुपर जिला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वेद प्रकाश सिंह की अदालत में उक्त परिवाद […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की अदालत ने खाद्य सामग्री का प्रचार करने के खिलाफ ‘मैगी’ बनाने वाली कंपनी, अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरुपर जिला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वेद प्रकाश सिंह की अदालत में उक्त परिवाद पत्र दायर किया है. ओझा ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उनके द्वारा दायर उक्त परिवाद पत्र को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद की अदालत में हस्तानांतरित कर दिया है जिस पर वे कल सुनवाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि गत 30 मई को उन्होंने मैगी खरीदकर जब उसका सेवन किया तो वे बीमार पड गए जिससे वे ‘मैगी’ बनाने वाली कंपनी नेस्ले के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और मैगी का प्रचार करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं प्रीति जिंटा के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र दायर करने को विवश हुए.
ओझा ने उक्त परिवाद पत्र भादंवि की धारा 270, 273, 276 और 420 के तहत दर्ज कराया है.