BIHAR LIVE : शाम 5.45 बजे तक की बिहार की आज की बडी खबरें एक नजर में पढें सिर्फ यहां

5.45 PM बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट एंसेफलाइसिस सिंड्रोम (एईएस) ने पांच बच्चों की जान ली. मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डा ज्ञान भूषण ने बताया कि 15 अन्य बच्चे इस रोग से अभी भी ग्रसित हैं. 5.15 PM बिहार की स्वास्थ्य सेवा आज लैब टेक्निशियन व अन्य तकनीकी कर्मियों की हडताल के कारण प्रभावित हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:22 AM
5.45 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट एंसेफलाइसिस सिंड्रोम (एईएस) ने पांच बच्चों की जान ली. मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डा ज्ञान भूषण ने बताया कि 15 अन्य बच्चे इस रोग से अभी भी ग्रसित हैं.

5.15 PM

बिहार की स्वास्थ्य सेवा आज लैब टेक्निशियन व अन्य तकनीकी कर्मियों की हडताल के कारण प्रभावित हुई. हडताल से इंमरजेंसी सेवा को अलग रखा गया है.

5.12 PM
रमई राम ने कहा कि राजद व जदयू मिल कर अपना नेता तय करें.
5.10 PM
पटना में पीएलएफआइ के चार सदस्य गिरफ्तार. बिहार पुलिस का दावा ये झारखंड से अब बिहार में पांव पसारने की कोशिश कर रहे हैं. मालूम हो कि पीएलएफआइ एक उग्रवादी संगठन है और फिलहाल वह झारखंड में काफी सक्रिय है.
4.00 PM

विषाक्त प्रसाद खाने से 50 बच्चे बिहार के शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत दुल्लापुर गांव में बीमार पड गये हैं. शेखपुरा जिला सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा एम पी सिंह ने आज बताया कि दुल्लापुर गांव में बीती रात्रि विजय बिंद के घर सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया था जिसके बाद वितरित पूजा का प्रसाद खाने से 50 बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा कुछ बच्चों को स्थानीय निजी क्लिनिकों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अब सभी बीमार बच्चे खतरे से बाहर हैं. सिंह ने भीषण गर्मी के कारण प्रसाद के खराब हो जाने की संभावना जताते हुए कहा कि उक्त प्रसाद दूध, केला, चीनी तथा चावल के आटे को मिलाकर बनाया गया था. पुलिस ने प्रसाद को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

1.23pm

रामबिलास पासवान ने आरा में एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा, नीतीश सरकार ताश के पत्तों की तरह बिखर जायेगी

1.20pm

मैगी पर बिहार सरकार ने भी अपना रुख कड़ा कर दिया है. कुछ सैंपल को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है अगर जांच में कुछ गड़बड़ी हुई तो बिहार में भी मैगी पर पाबंदी लगायी जा सकती है

1.12PM

दिल्ली में अमित शाह के घर बिहार भाजपा नेताओं की बैठक हो रही है. इसमें बिहार में होने वाले चुनाव और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जा रही है. इस बैठक में सुशील कुमार मोदी और मंगल पांडेय समेत कई भाजपा नेता शामिल है.

1.10PM

आरा में जीतन राम मांझी ने कहा किसी भी हाल में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे

11.35AM

हाजीपुर में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई है इसमें 4 लोगों के घायल होने की खबर है

11.AM

गोपालगंज में 12 किलो चांदी और 4 लाख रुपये नकद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है

10.32AM

अरवल में पेड़ से बाइक के टकराने से तीन लोग घायल हो गये

10.AM

रोहताल में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा आपसे वोट लेेने नहीं आपको समझाने आया हूं

9.15AM

पूर्वी चंपारण के जदयू नेता आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक करेंगे

8.17AM रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बक्सर रवाना, यात्री सेवा का करेंगे शुभारंभ
7.45AM

मधुबनी में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर 8 घायल 2 की मौत

7.30AM

पटना में पारामेडिकल कर्मियों की हड़ताल

Next Article

Exit mobile version