पटना : बिहार पुलिस ने कहा कि पटना एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में रह रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को वहां के पेडों पर लगे आम और लीची का आनंद लेने से कभी रोका नहीं गया. बंगले पर तैनात 24 पुलिसकर्मियों की तैनाती के मामले पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को फलों का आनंद लेने से नहीं रोका गया. मुख्यालय ने आज कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर पेडों की सुरक्षा एक सामान्य सुरक्षा ड्रिल है.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, मांझी जी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए एक अणे मार्ग में कई सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि वहां तैनात सुरक्षा बलों में एक को गत 15 मई से वहां मौजूद आम, लीची और कटहल के पेडों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है.
सुनील ने कहा कि पिछले साल भी आम, लीची और कटहल का फल आने के मौसम के दौरान 11 मई से 31 जुलाई तक एक सुरक्षाकर्मी को लगाया गया था. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि किसी पुलिसकर्मी ने मांझी जी और उनके परिवार के किसी सदस्य को एक अणे मार्ग परिसर में मौजूद वृक्षों में लगे फलों का सेवन करने से नहीं रोका है.
सुनील ने सुरक्षा कारणों से यह खुलासा करने से इनकार करते हुए कि एक अणे मार्ग में कितने पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है, बताया कि 8-10 दिनों पूर्व मांझी जी और उनके परिवार के सदस्यों ने एक अणे मार्ग परिसर में मौजूद वृक्षों में लगे फलों का सेवन किया था और उन्हें किसी ने नहीं रोका.