गया-मुगलसराय अप लाइन हुई बाधित, एक्सल टूटने से माल गाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
औरंगाबाद : रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर माल गाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गये. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आरंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा एक्सल टूटने के कारण हुआ. इस दुर्घटना के बाद ट्रेन की आवाजाही पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. लेकिन […]
औरंगाबाद : रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर माल गाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गये. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आरंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा एक्सल टूटने के कारण हुआ.
इस दुर्घटना के बाद ट्रेन की आवाजाही पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. लेकिन इस हादसे के कारण गया-मुगलसराय अप लाइन बाधितहो गयी है. इस बाधा को दूर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि ट्रेन की आवाजाही पर ज्यादा असर ना हो.
इस दुर्घटना का असर एक पसेंजेर ट्रेन पर पड़ा है और फिलहाल कुछ समय तक इस रूट में किसी ट्रेन के जाने का समय नहीं है. इसलिए इसका ज्यादा असर दूसरी ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा. एक्सल टूटने का एक कारण गरमी को भी बताया जा रहा है. भीषण गरमी का असर एक्सल पर पड़ा और वह टूट गया. हालांकि यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि एक्सल टूटने का सही कारण क्या था.