बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6: 54PM केन्द्रीय राज्मंमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा, राजद – जदयू गठबंधन जनता विहीन गठबंधन है. 6:51 PM पटना- भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश-लालू का कार्टून जारी किया है. 6:46 PM पटना- श्याम रजक साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग के इंडस्ट्री कांफ्रेस में हिस्सा लेने जाएंगे. 5:02 PM पटना – एनसीपी नेता छगन भुजबल पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:16 AM
6: 54PM

केन्द्रीय राज्मंमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा, राजद – जदयू गठबंधन जनता विहीन गठबंधन है.

6:51 PM

पटना- भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश-लालू का कार्टून जारी किया है.

6:46 PM

पटना- श्याम रजक साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग के इंडस्ट्री कांफ्रेस में हिस्सा लेने जाएंगे.

5:02 PM

पटना – एनसीपी नेता छगन भुजबल पटना पहुंचे.

4:56 PM

पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति निर्धारण में जनसहभागिता के लिए बिहार एट द रेट ऑफ 2025 का शुभारंभ किया.

4:42 PM

राजद से निष्कासित नेता पप्पू यादव ने जन अधिकार मोर्चा नाम से नयी पार्टी का एेलान किया.

4:34 PM

पटना- महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर बिहार दौरे पर आये है उन्होंने बिहार विधान परिषद के सभापति से मुलाकात है.

3:41 PM

भागलपुर- ट्रेन से कटकर पूर्व सरपंच की मौत.

2:43 PM

पटना – होमगार्ड जवानों की हड़ताल खत्म. बिहार होमगार्ड एसोसिएशन के साथ जोनल आईजी और डीआईजी का चर्चा के बाद हड़ताल खत्म होने की घोषणा .

2: 39 PM

मुजफ्फरपुर-इंसेफलाइटिस से एक और बच्चे की मौत . अब तक आठ बच्चों की हो चुकी है मौत.

2:37 PM

गया- टिकारी कॉलेज मोड़ के पास हादसा. बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत.

01 : 56 PM

पटना के इंद्रा भवन के टांसफर्मर में आग लग गयी है. दमकल की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

12.10AN

सीतामढ़ी: चिकित्सक दंपति से अपराधियों ने की लूटपाट, स्कॉपियो भी ले उड़े

10.40 AM

सम्स्तीपुरः ईलाज के दौरान कैदी की मौत

9.48AM

गया: दवा की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति और फर्निचर जलकर राख

9.40AM

गया- ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट- पीटकर हत्या कर दी

8.55AM

अरवल में स्कूली छात्रा का अपहरण पांच छात्रों पर किया गया केस

8.11AM

पटनाः गांधी सेतू के पाया संख्या 38 पर हुआ हादसा

7.50AM

मुंगेर – रामपुर विधुत सबस्टेशन में तोड़फोड़

7.30AM

मधुबनी- टैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत.

Next Article

Exit mobile version