जदयू से गठबंधन की एकमात्र मजबूरी भाजपा को हराना : लालू यादव
नयी दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू के साथ गठबंधन करने और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के पीछे कोई मजबूरी होने की बात आज खारिज की और कहा कि ऐसा भाजपा को हराने के लिए किया गया. लालू प्रसाद ने एक निजी चैनल […]
नयी दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू के साथ गठबंधन करने और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के पीछे कोई मजबूरी होने की बात आज खारिज की और कहा कि ऐसा भाजपा को हराने के लिए किया गया. लालू प्रसाद ने एक निजी चैनल के साथ साक्षात्कार में अपने और नीतीश कुमार के बीच कोई मतभेद होने की अटकल को खारिज किया और कहा, क्या लालू की कोई मजबूरी है? हां मेरी मजबूरी यह है कि मैं उन्हें (आरएसएस) भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना चाहता. यही मजबूरी है.
उन्होंने बिहार में कुमार को धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा था कि वह साम्प्रदायिकता के सांप को कुचलने के लिए विष पीने को भी तैयार हैं. उन्होंने उस टिप्पणी को आज स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका आशय अहंकार को समाप्त करने से था. उन्होंने जोर देकर कहा कि साथ आने का उद्देश्य बिहार में नरेंद्र मोदी नीत भाजपा को हराना है. उन्होंने कहा, अहंकार विष है. यह सोचना कि मैं ही हूं और कोई नहीं. यह विष है.
राजद प्रमुख ने सोमवार को कहा था, मैं धर्मनिरपेक्ष ताकतों और भारत के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बिहार की इस लडाई में मैं सब कुछ पीने को तैयार हूं. हम हर तरह का घूंट पीने को तैयार हैं. हम हर तरह का जहर पीने को तैयार हैं.