हाजीपुर : जलावन लाने गयी दो किशोरियों के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दिनदहाड़े घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर प्रखंड के खजवत्ती गांव की तीन किशोरियां जलावन लेने के लिए पास की नहर पर गयी थीं, जहां पहले से घात लगाये पांच युवक बैठे थे. जिन्होंने उन तीनों को पकड़ लिया, लेकिन उनमें एक किशोरी किसी प्रकार उनके चंगुल से छूट कर भाग निकली. हवस का शिकार बन रहीं दोनों किशोरियों ने अपनी पूरी शक्ति से बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोपहर में दूर-दूर तक किसी के न होने से उनकी अस्मत लूट गयी.
इस संबंध में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें अरविंद राय उर्फ गोप जी, राहुल कुमार, विक्रम कुमार और अन्य दो को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अभी वे फरार हैं , लेकिन जल्द ही पकड़ लिये जायेंगे. दोनों किशोरियों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.