बिहार के महिला कालेज में बडे पैमाने पर नकल के कारण परीक्षा रद्द
दरभंगा-समस्तीपुर : ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान समस्तीपुर महिला कालेज में कल बडे पैमाने पर नकल की शिकायत मिलने पर सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय के निबंधक अजित कुमार सिंह ने आज बताया कि कल यानी 12 […]
दरभंगा-समस्तीपुर : ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान समस्तीपुर महिला कालेज में कल बडे पैमाने पर नकल की शिकायत मिलने पर सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय के निबंधक अजित कुमार सिंह ने आज बताया कि कल यानी 12 जून को स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान समस्तीपुर महिला कालेज में बडे पैमाने पर नकल की शिकायत मिलने पर कल आयोजित सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और यह परीक्षा अब फिर से 29 जून को आयोजित की जाएगी.
सिंह ने बताया कि उसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है और बीती रात्रि एक बैठक के दौरान कुलपति साकेत कुशवाहा ने उक्त परीक्षा को रद्द किये जाने का निर्देश दिया. टीवी चैनलों पर उक्त महिला कालेज में कल आयोजित परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थियों के कालेज के बरामदा सहित अन्य कक्षाओं में किताब खोलकर नकल करते हुए दिखाया गया था.
समस्तीपुर महिला कालेज की प्राचार्य उक्त कालेज के बरामदे में परीक्षार्थियों को बिठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कक्षाओं में परीक्षार्थियों को बिठाने के लिए स्थान का अभाव होना बताया.