19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश-विदेश के 27 किसान पहुंचे नालंदा

संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा) खाद्यान्न उत्पादन का रिकॉर्ड बनाने वाले नालंदा के किसानों से जानकारी लेने मंगलवार को दरवेशपुरा पहुंचे देश-विदेश के 27 किसान. उन्होंने जैविक खेती में विशेष रुचि दिखायी. उन्होंने जैविक विधि से आलू उत्पादन का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले नीतीश कुमार से खेत की तैयारी, रोपने की विधि, पटवन, उर्वरक डालने आदि की […]

संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा)

खाद्यान्न उत्पादन का रिकॉर्ड बनाने वाले नालंदा के किसानों से जानकारी लेने मंगलवार को दरवेशपुरा पहुंचे देश-विदेश के 27 किसान. उन्होंने जैविक खेती में विशेष रुचि दिखायी. उन्होंने जैविक विधि से आलू उत्पादन का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले नीतीश कुमार से खेत की तैयारी, रोपने की विधि, पटवन, उर्वरक डालने आदि की स्टेप बाइ स्टेप जानकारी प्राप्त की. देश-विदेश के किसानों के दल ने दरवेशपुरा के किसान नीतीश कुमार से जैविक खेती की प्रेरणा कहां से मिली, इसके बारे में जानकारी चाही. किसान नीतीश कुमार ने बताया कि उनके पिता जी एवं दादी जी कम से कम एक कट्ठा में हल्दी लगाते थे, इसमें रासायनिक खाद एवं कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया जाता था. इसके बाद भी उपज अच्छी होती थी. इसी से उन्हें जैविक विधि से आलू की खेती करने को प्रेरणा मिली. जैविक विधि से आलू लगाने के दौरान ही कृषि विभाग के अधिकारी गांव आये और जैविक विधि से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया. उन्होंने इसके लिए कीट दिये. किसान नीतीश कुमार ने बताया कि जिस खेत में आलू की फसल लगायी गयी, उसमें पूर्व में ढैंचा लगा कर उसे जोत कर मिट्टी में मिला दिया गया. आलू फसल के पूर्व उस खेत में मक्का लगाया था. आलू लगाने की पूरी विधि बताते हुए नीतीश ने पटवन व जैव उर्वरक डालने की पूरी कहानी बतायी. नीतीश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आलू उखाड़ा गया और उत्पादन 729 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रिकॉर्ड किया गया.

धान उत्पादन के गुर सीखे

किसानों के दल ने श्री विधि से धान उत्पादकता में विश्व रिकॉर्ड व राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले दरवेशपुरा के पांच किसानों से बारी-बारी से उनके अनुभव की जानकारी प्राप्त की. 224 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान का उत्पादन करने वाले सुमंत कुमार, 202 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान का उत्पादन करने वाले कृष्ण कुमार किशन, 196 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन करने वाले नीतीश कुमार, 192 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन करने वाले विजय कुमार एवं 190 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन करने वाले दरवेशपुरा के ही संजय कुमार से उनके अनुभव प्राप्त किये. इसके बाद देश-विदेश से आये किसानों ने दरवेशपुरा के इन रिकॉर्ड धारी किसानों को हरा शाल देकर सम्मानित किया.

जैविक खेती को बढ़ावा

किसानों के दल को राष्ट्रीय किसान स्वराज्य गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज भूषण ने बताया कि राज्य सरकार जैविक खेती को प्रोत्साहन दे रही है. कृषि रोड मैप बनाया गया है. फारमर्स कैबिनेट का गठन कर किसानों के साथ परामर्श कर नीतियां बनायी जा रही हैं. बिहार के प्रत्येक जिले के एक गांव को पूरी तरह जैविक गांव घोषित किया गया है. सरकार द्वारा जैविक खेती करने वाले किसानों को अनुदान दिये जा रहे हैं. नालंदा से जैविक सब्जियां दिल्ली, कोलकाता, असम भेजी जा रही हैं. जैविक उत्पादक किसानों का यहां फेडरेशन बनाया गया है, जो जैविक उत्पादों की मार्केटिंग करता है.

ैविक खेती आज की जरूरत

देश-विदेश से आये किसानों के दल ने जैविक खेती को वर्तमान समय की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों एवं कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से मानव शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाएं बनाने वाली कंपनियां यह दुष्प्रचार करती है कि जैविक विधि से उत्पादन कम होता है, लेकिन नालंदा के किसानों ने इस मिथक को तोड़ दिया है.

जैविक ग्राम सोहडीह का किसानों ने किया दौरा

किसानों के दल ने मंगलवार की संध्या जैविक ग्राम सोहडीह का भ्रमण किया और जैविक तरीके से की जा रही खेती का जायजा लिया. सोहडीह गांव स्थित किसान चौपाल पर देश-विदेश के किसानों के इस दल ने सोहडीह के किसान राकेश कुमार के साथ जैविक विधि से खेती करने के अनुभव प्राप्त किया. किसानों के इस दल ने जैविक खेती शुरू करने की प्रेरणा के साथ-साथ ग्रुप में खेती करने के तरीके की जानकारी प्राप्त की. जैविक खेती से किसानों को होने वाले फायदे की जानकारी प्राप्त करने के बाद किसानों के इस दल ने नालंदा आर्गेनिक ग्रोवर फेडरेशन के गठन की भी जानकारी प्राप्त की. जैविक उत्पादों की मार्केटिंग व जैविक उत्पाद खरीदने वाले आर्गेनिक गार्डेन आदि संस्थाओं से संपर्क स्थापित करने के तरीकों की जानकारी प्राप्त की. किसान राकेश कुमार ने बताया कि इकोसर्ट से सी प्रमाण पत्र मिलने के बाद जैविक उत्पादों की मांग काफी बढ़ गयी है. देश-विदेश में जैविक उत्पाद भेजने के लिए कई कंपनियां संपर्क कर चुकी हैं. किसानों के दल ने नालंदा आर्गेनिक ग्रोवर फेडरेशन के कार्यकलाप की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में किसानों को बहुत फायदा होगा. राकेश कुमार को पटना आने का निमंत्रण भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें