सांप्रदायिक हिंसा, आतंकवादी हमले में मौत होने पर मुआवजा राशि बढ़ी
पटना: बिहार सरकार ने आतंकवादी या नक्सली हमलों और सांप्रदायिक हिंसा में मौत होने की स्थिति में मुआवजा राशि मौजूदा एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की आज हुयी बैठक के बाद कैबिनेट समन्वय समिति के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने संवाददाताओं […]
पटना: बिहार सरकार ने आतंकवादी या नक्सली हमलों और सांप्रदायिक हिंसा में मौत होने की स्थिति में मुआवजा राशि मौजूदा एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की आज हुयी बैठक के बाद कैबिनेट समन्वय समिति के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने संवाददाताओं को बताया कि मुआवजा राशि एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि जाति संघर्ष और चुनाव संबंधित हिंसा में मौत होने की स्थिति में भी मुआवजे की राशि इतनी ही होगी.