23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-पुरी सहित चलेंगी 48 पूजा स्पेशल ट्रेन, इस रेलखंड पर आज से रहेगा ब्लाक, कई ट्रेनें रद्द

पूमरे के सीपीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना, रक्सौल, धनबाद, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, जनकपुर रोड, जोगबनी आदि स्टेशनों से नयी दिल्ली, हावड़ा, पुरी, जम्मूतवी, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें 324 फेरे लगायेंगी.

पटना. पर्व-त्योहार के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ को लेकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 48 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूमरे के सीपीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना, रक्सौल, धनबाद, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, जनकपुर रोड, जोगबनी आदि स्टेशनों से नयी दिल्ली, हावड़ा, पुरी, जम्मूतवी, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें 324 फेरे लगायेंगी.

पटना से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनें

  • 03215 पटना-थावे स्पेशल 21 अक्तूबर से 13 नवंबर तक रोज पटना से 12:10 बजे

  • 03216 थावे-पटना स्पेशल रोज थावे से 18:25 बजे

  • 03230 पटना-पुरी 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को पटना से 08:45 बजे

  • 03229 पुरी-पटना 28 अक्तूबर से 11 नवंबर तक हर शुक्रवार को पुरी से 14:55 बजे

  • 04066 दिल्ली-पटना 17, 19, 21, 23, 25, 27 व 29 अक्तूबर को दिल्ली से 23:10 बजे

  • 04065 पटना-दिल्ली 18, 20, 22, 24, 26, 28 व 30 अक्तूबर को पटना से 16:50 बजे

  • 04076 अमृतसर-पटना 18, 22 व 26 अक्तूबर को अमृतसर से 14:50 बजे

  • 04075 पटना-अमृतसर 19, 23 व 27 अक्तूबर को पटना से 16:50 बजे

  • 03257 पटना-आनंदविहार 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार व रविवार को पटना से 22:20 बजे

  • 03258 आनंदविहार-पटना 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक हर शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से 23:30 बजे

ट्रैफिक ब्लॉक से पटना-बरौनी पैसेंजर आज व कल रद्द

सोनपुर मंडल के हाजीपुर और बछवारा के बीच दोहरीकरण परियोजना से संबंधित कार्य हेतु सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के बीच ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

रद्द की गयी ट्रेनें

  • -03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर 27 से 29 सितंबर तक रद्द.

  • -03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर 27व 28 सितंबर को रद्द.

  • -03295 बरौनी-पटना पैसेंजर 28 व 29 सितंबर को रद्द.

  • -03379 बरौनी-पटना पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द.

  • – 05236 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द.

  • -05235 बरौनी-सोनपुर पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द.

  • -05234 समस्तीपुर-बरौनी पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द.

  • -05233 बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द.

इसके अलावा 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें