पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज शाम 4 बजे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने रिजल्ट जारी किया.जमुई का कुणाल जिज्ञासु स्टेट टॉपर हुआ है. उसने 500 में 487 अंक हासिल किये. जमुई के ही नीरज रंजन और अभिनव कुमार ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
तीनों छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र हैं. 20 टॉपर में से 19 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के है.इस बार परीक्षा में 75.17 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. इसमें से 21.45 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से 40.01 फीसदी छात्र द्वितीय श्रेणी से और 13.68 फीसदी छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. 208 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है.
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर देख सकते हैं.मोबाइल पर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए बी1एच10 के बाद स्पेश देकर अपना रॉल नंबर और रॉल कोड टाइप कर उसे 56263 नंबर मैसेज करना होगा.
इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 13 लाख 48 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से इसमें लड़कियों की संख्या साढ़े पांच लाख है.