शहर में खुलेंगे महिला प्रीपेड ऑटो बूथ

पटना: शहर में कई जगहों पर महिला प्रीपेड ऑटो बूथ खुलेंगे. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में एयरपोर्ट व रेलवे ऑथोरिटी के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व आरटीए सचिव को पत्र लिखा है. बिहार स्टेट ऑटोचालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि इन प्रीपेड बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 7:00 AM

पटना: शहर में कई जगहों पर महिला प्रीपेड ऑटो बूथ खुलेंगे. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में एयरपोर्ट व रेलवे ऑथोरिटी के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व आरटीए सचिव को पत्र लिखा है.

बिहार स्टेट ऑटोचालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि इन प्रीपेड बूथों से महिलाएं टैक्सी या ऑटो चलायेंगी. पत्र में महिला सशक्तीकरण को देखते हुए मिहिला चालित टैक्सी-ऑटो के लिए रोड टैक्स में पूर्ण छूट देने की बात भी कही गयी है. उधर, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ महिला ऑटोचालकों का दुर्घटना बीमा करायेगा. बीमा की राशि एक लाख रुपये होगी.

यह निर्णय संगठन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता मो मानो ने की. महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि कामकाजी महिलाओं का अखिल भारतीय सम्मेलन 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक ओड़िशा के पुरी में होना है. इसमें ऑटोचालक सरिता पांडे व पिंकी देवी शामिल होंगी. वे अपने अनुभव सुनायेंगी.

यहां खुलेंगे बूथ : पटना जंकशन करबिगहिया छोर, पटना जंकशन एसबीआइ एटीएम के पास, राजेंद्रनगर टर्मिनल, एयरपोर्ट कैंपस, काली मंदिर के दाहिनी ओर गांधी मैदान, बोरिंग रोड चौराहा, गायघाट, अगमकुआं व विभिन्न प्रमुख अस्पताल

Next Article

Exit mobile version