आज से होगा चौथा राष्ट्रीय कराटा चैंपियनशिप

बिहारशरीफ (नालंदा). देश भर के कराटे के जाबांजों की रोमांचक प्रतियोगिता नालंदा में पहली बार हो रहा है, जिसमें छह सौ प्रतिभागी शामिल होंगे. बच्चे से लेकर युवा कराटेबाज अपनी कलाबाजी दिखायेंगे. 28 सितंबर से सिलाव के नेपुरा स्थित कैंब्रिज स्कूल में दो दिवसीय चौथा नेशनल कराटे चैंपियनशिप शुरू हो रहा है. इस चैंपियनशिप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 10:46 PM

बिहारशरीफ (नालंदा). देश भर के कराटे के जाबांजों की रोमांचक प्रतियोगिता नालंदा में पहली बार हो रहा है, जिसमें छह सौ प्रतिभागी शामिल होंगे. बच्चे से लेकर युवा कराटेबाज अपनी कलाबाजी दिखायेंगे. 28 सितंबर से सिलाव के नेपुरा स्थित कैंब्रिज स्कूल में दो दिवसीय चौथा नेशनल कराटे चैंपियनशिप शुरू हो रहा है. इस चैंपियनशिप में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, केरल, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, बिहार सहित कई अन्य राज्यों के प्रतिभागी शामिल होंगे, जिसमें दो सौ लड़कियां भी एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस चैंपियनशिप के अलावा इंटर स्कूल चैंपियनशिप का भी आयोजन होगा. इस चैंपियनशिप में वर्ग दो से स्नातक स्तर के विद्यार्थी भाग लेंगे, जबकि नेपुरा सिलाव स्थित कैंब्रिज स्कूल के 180 छात्र-छात्रएं अकेले इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. बिहारशरीफ के आरपीएस स्कूल, डीएवी, कैंब्रिज स्कूल, शिवम कॉन्वेंट, सैनिक स्कूल राजगीर सहित कई अन्य स्कूलों में इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए प्रशिक्षण ले रहे है. इस चैंपियनशिप में चार स्तर के खिताब गोल्ड, सिल्वर और दो ब्राउंज मेडल से विजेताओं को नवाजा जायेगा.

चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले प्रतिभागियों को स्कॉलरशिप भी दिया जायेगा. कैंब्रिज स्कूल के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप समारोह का उद्घाटन सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार करेंगे, जबकि समापन और पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी पलका साहनी करेंगी.

Next Article

Exit mobile version